(पेटरवार) तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र महतो शामिल हुए
- 11-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
पेटरवार,11 नवंबर (आरएनएस)। मंत्री(दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो लोधी पंचायत(गोमिया) अंतर्गत भ_डीह पहुंचे। केबीसी वनचतरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री ने फाइनल मैच की दोनों टीम के खिलाडिय़ों एवं रेफरी से परिचय प्राप्त किया। जिसके बाद ग्राउंड सेंटर में जोरदार फुटबॉल किक लगाकर मैच का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल खेल का रोमांच देखने लायक होता है। खिलाड़ी भी पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का जौहर प्रदर्शित करते हैं। खेल एवं खिलाडिय़ों के विकास के लिए वे शुरू से कृतसंकल्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल में भी टीम भावना और अनुशासन का बहुत महत्व होता है। जो ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट में स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है। इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आयोजक को सफल टूर्नामेंट की बधाई दी। इस दौरान आयोजकों ने मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री महतो का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।साथ मे कर्री मुखिया सोनाराम मांझी,चुट्टे मुखिया मो0रियाज अंसारी,लोधि मुखिया प्रतिनिधि कमाल अख्तर,अमृत मरांडी,सफ़दर,अंसारी,कुदुष अंसारी,रामचंद्र महतो,लखन महतो,अर्जुन महतो,रितलाल महतो,मोहन गंझु, बरतु गंझु,चेतलाल महतो,मोसिम अंसारी आदि उपस्थि थे,
Related Articles
Comments
- No Comments...