(पेटरवार) बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने शौचालय को जनता के हवाले किया

  • 02-Dec-23 12:00 AM

पेटरवार ,02 दिसंबर (आरएनएस)। पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत न्यू बस पड़ाव में जिला परिषद मद की राशि से बने शौचालय को बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने शुक्रवार को खुलवाया। उक्त शौचालय निर्माण के बाद से एक वर्ष से बंद पड़ा हुआ था जिसके कारण बस पड़ाव के दुकानदारों और यात्रियों को शौच के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बंद पड़े शौचालय को बुंडू मुखिया ने दूसरे के कब्जे से मुक्त कराते हुए आम जनता के हवाले कर दिया। मुखिया ने बताया कि इस कार्य के संवेदक की ओर से पंचायत को नवनिर्मित शौचालय हैंड ओवर नही दिया गया है। पंचायत के पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह से पूछने पर बताया कि शौचालय का निर्माण मेरे पहल पर कराया गया है लेकिन उसका हैंड ओवर संवेदक की ओर से नही दिया गया है। बता दे कि उक्त शौचालय का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता देवी और जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो ने 17 सितंबर 2022 को किया था और उसके बाद से शौचालय बंद पड़ा हुआ था। न्यू बस पड़ाव के दुकानदार और यात्री शौच करने के लिए पहले कृषि विज्ञान केंद्र का दीवार फांद कर के वी के के अहाते में जाते थे लेकिन के वी के का चहारदीवारी निर्माण होने के बाद लोगों के समक्ष शौच जाने की समस्या उत्पन्न हो गई और लोग जहां तहां शौच करने लगे जिसके कारण बस पड़ाव में गंदगी फैलने लगा। इस बाबत दुकानदारों ने बुंडू मुखिया से आपबीती सुनाई और मुखिया ने इसे गंभीरता से लेते हुए शौचालय को खुलवाकर आम जनता को समर्पित कर दिया।उपयोग हुआ नही , टंकी हुआ फूल: उद्घाटन के बाद शौचालय का उपयोग हुआ नही और इसका सैप्टिक टंकी फूल हो गया जिसके कारण टंकी का पानी निकालकर बस पड़ाव में फैलने लगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment