(पेटरवार)72 घंटे के अंदर में पूर्व विधायक योगेंद्र महतो के पहल पर आजम आलम का शव बरामद

  • 19-Jun-24 12:00 AM

पेटरवार 19 जून (आरएनएस)। तेनुघाट स्पिलवे में नहाने के दौरान मंगलवार को पानी में डूबे असनापानी के युवक आजम आलम की खोजबीन के दूसरे दिन 19 जून को भी अध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो घटनास्थल पहुंचे। खोजबीन की स्थिति का जायजा लिया और लगातार कैंप करते रहे। इस दौरान स्थानीय गोताखोरों की टीम को संसाधन उपलब्ध कराए गए। जिसके बाद डूबे युवक की तलाश तेज हुई और शाम में युवक का शव बरामद कर लिया गया। आजम आलम का शव मिलने के बाद मौजूद परिजनों में चीख पुकार मच गई। अध्यक्ष ने घटना पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की और मृतक के मातमी परिवार का ढांढस बंधाने का प्रयास किया। उन्होंने सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने पर बल दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment