(पेटवार)ओरदाना में सड़क दुर्घटना में बाइकसवार की मौत
- 16-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
पेटरवार ,16 दिसंबर (आरएनएस)। जिले के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना में सड़क दुर्घटना में बाइकसवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान पतकी पंचायत के मिर्जापुर निवासी हरी ठाकुर के पुत्र योगेंद्र कुमार शर्मा (32 वर्ष) है. बताया जा रहा कि युवक बहादुरपुर में फोरलेन के कार्य में नाईटगार्ड का काम करता था. रात्रि काम से वापस अपने घर लौट रहा था. अचानक ओरदाना चौक के समीप मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर पुआल के ढेर मे गिर गया, वहीं गिरने के बाद मोटरसाइकिल उसके शरीर पर गिर गया और रात भर ठण्ड मे पड़ा रह गया. इसकी जानकारी लोगों को सुबह हुई तो लोगों के द्वारा स्थानीय थाना पेटरवार को सुचना दी गई. सूचना प्राप्त होते ही पेटरवार थाना के छोटा बाबू दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Related Articles
Comments
- No Comments...