(पौड़ी)आक्रोशित ग्रामीणों ने धुमाकोट-कोटद्वार मार्ग पर लगाया जाम

  • 04-Oct-23 12:00 AM

पौड़ी ,04 अक्टूबर (आरएनएस)। नैनीडांडा में मंगलवार को हुई घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को धुमाकोट -कोटद्वार मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम में क्षेत्र के गुणिया, मोक्षण, नैनीडांडा, कपलटंडा, जोगिड़ा, शीला, हल्दूखाल आदि गांवों से बड़ी संख्या में महिला, पुरुष सुबह ही ब्लाक मुख्यालय नैनीडांडा के मुख्य बाजार में एकत्रित हुए। जाम के कारण कुछ वाहन भी यहां फंसे रहे। ग्रामीणों ने यहां सुबह करीब दस बजे से जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार को 20 लाख मुआवजा देने, बाघ अथवा गुलदार को नरभक्षी घोषित करने , मृतक महिला के बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी। साथ ही कि ब्लाक भर के गांवों में खेतों व आस-पास की सिविल भूमि पर फैली कूरी, काला बांसा आदि की झाडिय़ों को भी हटाया जाए। मौके पर मौजूद वन और राजस्व अफसरों ने कई दौरे की वार्ता प्रदर्शनकारियों से की, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और अपनी मांग पर अड़े रहे। दोपहर करीब दो बजे बमुश्किल ग्रामीण माने और तब जाकर मार्ग से जाम हटाया जा सका। मंगलवार को घास लेने गई बिगारी देवी गुलदार या बाघ ने निवाला बनाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं इस हादसे के बाद समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन हिंसक जानवरों द्वारा पशुओं के साथ अब मनुष्यों को मार डालने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। जिसके कारण भारी आक्रोश है। इस मौके पर ग्रामीणों ने रेंजर महेंद्र सिंह रावत, तहसीलदार विकास अवस्थी, बीडीओ प्रमोद चंद्र पांडेय से मांगों पर समुचित कदम उठाने की बात कही। जिस पर आश्वासन दिया कि मांग को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। इसमौके पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, संजय गौड़, सत्यपाल सिंह, सुरेंद्र प्रताप, मनोज मधवाल, वीएल मधवाल, दीनू चतुर्वेदी के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment