(पौड़ी)ऋतिक ने अध्यक्ष और विनय ने यूआर पर दावेदारी पेश की
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी,05 अक्टूबर (आरएनएस)। बीजीआर परिसर में 14 अक्तूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर आर्यन छात्रसंगठन ने भी सचिव व उपाध्यक्ष पद पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। वहीं, दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकी है। गुरुवार को पत्रकार वार्ता करते हुए आर्यन छात्रसंगठन के पदाधिकारियों ने सचिव पद पर ऋतिक रावत व उपाध्यक्ष पद पर रोहित कुमार को प्रत्याशी घोषित किया। इस दौरान डीएवी पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ महासचिव आकाश गौड़ ने कहा कि इस बार आर्यन छात्रसंगठन ने सचिव व उपाध्यक्ष पद पर अपने प्रत्याशी उतारे है। कहा कि आर्यन छात्रसंगठन हमेशा से ही छात्रहितों के लिए कार्य करता रहा है। इस बार चुनाव में उनके प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगे। इस मौके पर आर्यन के चुनाव प्रभारी कुस रावत, अतुल गुसाईं, दीपक बिष्ट, विवेक रावत, विनय कुकशाल, कुनाल नेगी आदि शामिल थे। वहीं, छात्रसंघ चुनाव में ऋतिक असवाल ने अध्यक्ष पद व विनय रावत ने यूआर पद पर अपनी दावेदारी ठोकी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...