(पौड़ी)एफसी चोपड्यूं ने जीता फुटबाल का फाइनल मुकाबला

  • 06-Feb-25 12:00 AM

पौड़ी,06 फरवरी (आरएनएस)। पाबौ के खुडडेश्वर मैदान में प्रताप सिंह और बलिदानी विपिन गुसाईं स्मृति में आयोजित दस दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच चोपड्यूं की टीम ने जीत लिया। फाइनल मैच एफसी चोपड्यूं व एफसी कोटा के बीच खेला गया। जिसमें चोपड्यूं टीम ने 4-1 से मैच अपने नाम किया। खुड्डेश्वर खेल मैदान में आयोजित खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एफसी चोपड्यूं व एफसी कोटा के बीच खेला गया। चोपड्यूं व कोटा की टीमों ने शुरू से ही आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया। तय समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। जिससे चलते पेनाल्टी शूटआउट से मैच का परिणाम निकला गया। जिसमें चोपड्यूं की टीम ने कोटा की टीम को 4-1 से हरा दिया। मैच में हैट्रिक गोल करने वाले केसी चोपड्यूं के खिलाड़ी केसी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन जिला सहकारिता समिति के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने किया। इस मौके पर फुटबॉल समिति के अध्यक्ष कर्मवीर भंडारी, संयोजक दुर्गेश थपलियाल, भरत रावत, सुरेंद्र सिंह, राम सिंह नेगी, जगमोहन सिंह नेगी आदि शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment