(पौड़ी)एबीवीपी ने घोषणा पत्र किया जारी

  • 08-Oct-23 12:00 AM

पौड़ी,08 अक्टूबर (आरएनएस)।रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पौड़ी परिसर में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान प्रत्याशियों ने कहा कि परिसर में छात्र-छात्राओं को एबुलेंस, बस, करियर काउंसलिंग आदि सुविधाएं देने का काम किया जाएगा। कहा कि सभी छात्र-छात्राओं की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता होगी। रविवार को नगरपालिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमन कुमार, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अंकित रावत और सहसचिव पद के प्रत्याशी देव कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं की समस्या हल करने के लिए काम किया जाएगा। एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री शास्वत खंडूड़ी ने कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्रहितों के लिए कार्य करती आ रही है। इस बार एबीवीपी बड़े अंतर के साथ चुनाव जीतेगी। कहा कि इस बार कुछ एबीवीपी से जुड़े कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। जिन्हें संगठन द्वारा निष्कासित कर दिया गया है। इस मौके पर जिला सहसंयोजक अनिरुद्ध सिंह, मयूर भटट आदि शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment