(पौड़ी)खराब बोर्ड रिजल्ट सीआर में दर्ज करने का जताया विरोध
- 02-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी,02 जून (आरएनएस)। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कमजोर रिजल्ट देने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य और विषय शिक्षक के वार्षिक गोपीनय आख्या (सीआर) में इसे दर्ज करने पर राजकीय शिक्षक संघ ने कड़ी नाराजगी जताई है। कहा कि जिलाकार्यकरिणी माध्यमिक शिक्षा निदेशक के न्यून परीक्षाफल के पत्र का विरोध और निंदा करती है। संघ ने प्रांतीय कार्यकारिणी को ज्ञापन भेजकर इस फैसले का विरोध करने की अपील की है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुसांई, जिलामंत्री विजेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रांतीय कार्यकारिणी को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कमजोर रिजल्ट देने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य और विषय शिक्षक के वार्षिक गोपीनय आख्या(सीआर) में इसे दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान विभिन्न गैर शैक्षणिक कार्यों, विभिन्न प्रकार के गैर सरकारी संगठनों के द्वारा संचालित प्रशिक्षकों व विभिन्न विभागों द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों में व्यस्त रखा जाता है। इन सब कार्यों का प्रभाव परीक्षाफल पर पडऩा अपेक्षित है। जिसके लिए शिक्षक उत्तरदायी नहीं है। कहा कि जिला कार्यकरिणी माध्यमिक शिक्षा निदेशक के न्यून परीक्षाफल के पत्र का विरोध व निंदा करती है। उन्होंने प्रांतीय कार्यकारिणी से भी इस निर्णय का विरोध करने की अपील की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...