(पौड़ी)ग्रामीण डाकसेवकों ने किया प्रदर्शन
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी ,04 अक्टूबर (आरएनएस)। 3ए रूल का लाभ देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ पौड़ी मंडल ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए विरोध में नारेबाजी की। कहा कि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर सरकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो संघ उग्र आंदोलन करेगा। बुधवार को ग्रामीण डाक सेवक संघ प्रधान डाकघर पौड़ी के प्रांगण में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। संघ के अध्यक्ष रघुनंदन गोदियाल ने कहा कि सरकार से 3ए रूल के तहत उन्हें लाभ देने की मांग उठाई जा रही। जिसके तहत जीडीएस को अधिकतम 8 घंटे तक कार्य करने समेत विभिन्न लाभ शामिल हैं। कहा कि संघ लंबे समय से अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखता आ रहा है। लेकिन सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो संघ आगामी दिसंबर माह से उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। उन्होंने डाक सेवकों से एकजुट होकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की अपील की। प्रदर्शनकारियों में सोहन लाल, देवेंद्र चंदोला, कमला देवी, अनीता बिष्ट, कृष्ण दत्त डोभाल, राजन रतूड़ी, नरेंद्र सिंह, अरविंद काला, विजय नैथानी आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...