(पौड़ी)टीटी में आराध्य, वैभवी, पवन, काजल रहे अव्वल

  • 14-Oct-23 12:00 AM

पौड़ी,14 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला खेल कार्यालय में ओपन बालक-बालिका और अंडर 15 बालक, बालिकाओं की टीटी प्रतियोगिता का शुभारंभ इंडोर स्टेडियम कंडोलिया के टीटी हॉल में कराया गया। जिसमें अंडर 15 बालक एकल वर्ग में आराध्य पहले, अभिनव दूसरे अंडर 15 बालिका एकल वर्ग में वैभवी पहले, अंशिका दूसरे स्थान पर रहे। ओपन बालक एकल वर्ग में पवन थापा पहले, अनन्त दूसरे स्थान पर रहे। ओपन बालिका एकल वर्ग में काजल पहले, पावनी दूसरे स्थान पर रहे। अंडर 15 बालक युगल वर्ग में अराध्य एवं आयुष पहले, अभिनव व वैभव दूसरे स्थान पर अंडर 15 बालिका युगल वर्ग में वैभवी व अंशिका पहले स्थान पर रहे। ओपन बालक युगल वर्ग में पवन थापा व दीपक ने पहला, आदित्य व अनन्त दूसरे स्थान पर रहे। ओपन बालिका युगल वर्ग में काजल व वैभवी पहले, पावनी व तपोषी दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी, प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी अनूप बिष्ट ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर निर्णायक नीतू पंत, भगवती प्रसाद गौड़, दीपक चंद्र जोशी आदि शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment