(पौड़ी)डीएम ने अफसरों का स्पष्टीकरण तलब किया

  • 01-Oct-24 12:00 AM

पौड़ी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम श्रीनगर में निर्माणाधीन गोशाला के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम ने संबंधित अफसरों को गोशाला में पशुओं की सुरक्षा और आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। गोशाला की डीपीआर में जरूरी पहलुओं का ध्यान न रखे जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने डीपीआर बनाने में शामिल अफसरों का स्पष्टीकरण तलब किया। बैठक में विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, मार्ग और ट्रीटमेंट प्लांट पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि करीब 3 करोड़ की लागत से गोशाला का निर्माण किया जा रहा है। इसमें 39 लाख रुपये की लागत से साइट डेवलपमेंट वर्क किया गया है। पानी के लिए 25 केएल का टैंक प्रस्तावित किया गया है। डीएम ने गोशाला निर्माण करते वक्त हवा के प्रभाव और दबाव का ध्यान करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अफसरों को गोशाला की सुरक्षा दीवार में मजबूती का ध्यान रखने, वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। एसडीएम नूपुर वर्मा ने बताया कि वर्तमान में संचालित गोशाला में 64 गाय रखी गई हैं। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, तहसीलदार धीरज राणा, सहायक आयुक्त रविराज बंगारी, सहायक अभियंता अनिल यादव, अवर अभियंता मयंक सैनी आदि शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment