(पौड़ी)डौलियाखाल स्यालखेत मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
- 18-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी,18 अक्टूबर (आरएनएस)।डौलियाखाल स्यालखेत मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। विधायक लैंसडौन दिलीप रावत ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस मोटरमार्ग के निर्माण से चोरगढ़ तल्ला, स्यालखेत व छिटोली तीन गांवों के लोगों को सड़क यातायात सुविधा का लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रताप, तेजपालसिंह, मनीष पटवाल, ग्राम प्रधान चोरगढ़ तेजपाल रावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे। यातायात सुविधा शीघ्र मिलने की उम्मीद करते हुए ग्रामीणों ने विधायक दिलीप रावत का आभार जताया।
Related Articles
Comments
- No Comments...