(पौड़ी)नुक्कड़ नाटक से किया जाएगा जागरूक
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी,17 अक्टूबर (आरएनएस)। रामलीला मंचन के दौरान पुलिस द्वारा जनता को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, गुड टच बेड टच, नशे के दुष्प्रभावों के विषय में नाटक, नुक्कड़ नाटक, व्याख्यानों आदि के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रामलीला मंचन के दौरान रामलीला कमेटी से समन्वय स्थापित करते हुए दर्शकों को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, गुड टच बेड टच, नशे के दुष्प्रभावों के विषय में नाटक, नुक्कड़ नाटक, व्याख्यानों आदि के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही महिलाओं एवं युवतियों का उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मोड्यूल में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन के दौरान दर्शकों को प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाली अवैध गतिविधियों व मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पुलिस दें।
Related Articles
Comments
- No Comments...