(पौड़ी)पत्रावलियों की कमियों को जल्द दूर करें : एसएसपी
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने पुलिस कार्यालय पौड़ी का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने गोपनीय शाखा, वाचक शाखा, डीसीआरबी शाखा, महिला काउंसलिंग सैल, सीटीएनएस, सीएम हेल्प लाइन, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, अभिसूचना इकाई, पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पत्रावलियों में पायी गई कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायतनामा रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर को अपडेट करने, ऑनलाइन सत्यापनों का त्वरित निस्तारण करने, प्रभारी महिला हेल्प लाइन को काउंसलिंग सेल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, अभिसूचना ईकाई में प्राप्त सत्यापन, पासपोर्ट, विदेशी नागरिकों का पंजीकरण नियमानुसार सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित समय में निस्तारण करने, पेंशन प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, सर्विस बुक और चरित्र पंजिकाओं का रखरखाव सही करने, वायरलैस सेट के माध्यम से थानों को कॉल कर उनका रिस्पांस टाइम चैक करने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...