(पौड़ी)पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों का सम्मान
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी,17 अक्टूबर (आरएनएस)। शहरी विकास, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने मंगलवार को पालिका के बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास किया। साथ ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वंय सहायता समूहों के एक दिवसीय मेले का भी शुभारंभ किया। शहरी विकास मंत्री ने इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल अपने एक दिवसीय भ्रमण के तहत पौड़ी पहुंचे । उन्होंने पौड़ी निर्माणाधीन बसअड्डे का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही मंडल के पौड़ी सहित टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग के 45 स्वंय सहायता समूहों की स्टॉलों का निरीक्षण कर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न वितरित किए। 18 लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के प्रशस्ती पत्र व पुरस्कार दिए। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण अवमुक्त करने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एसबीआई, पीएनबी व बैंक ऑफ बड़ोदा के प्रबंधकों को भी प्रशस्ती पत्र दिए गए।इसके बाद राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वंय सहायता समूहों के एक दिवसीय मेले का शुभांरभ करते हुए शहरी विकास मंत्री ने कहा कि पौड़ी सहित टिहरी, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी के 548 महिला स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी 3800 महिलाएं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ-रोजगार पा रही हैं। कहा कि ऑर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हरिद्वार के बाद पौड़ी में आजीविका मेले का आयोजन किया गया है। इसे अन्य जिलों में भी आयोजित किया जाएगा। शहरी विकास मंत्री ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि शहरों व कस्बों के स्ट्रीट वेंडरों के लिए पीएम स्वनिधि योजना मील का पत्थर साबित हुई है। आजीविका मेले का उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को रोजगार से जोडऩा, स्थानीय उत्पादों को बढावा देने के साथ ही उनके विपणन की सुगम व्यवस्था व वैल्यू एडीशन कर अधिक मुनाफा कमाना है। समूह, जो उत्पाद तैयार कर रहे है उन्हें देश-विदेश में ख्याति मिल रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने महिला स्वंय सहायता समूहों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना की और कहा कि समूह इससे आत्मनिर्भर हो रहे हैं। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने कहा कि पालिका की योजनाओं के लिए किसी तरह की बजट कमी नहीं है और सक्रिय सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में डीएम पौड़ी डॉ आशीष चौहान, एडीएम ईला गिरी,एसडीएम अबरार अहमद, श्रीनगर नूपुर वर्मा, ईओ गौरव भसीन, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, जिला महामंत्री शशि चंद रतूड़ी, सुधीर जोशी आदि भी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...