(पौड़ी)पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की उठाई मांग
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी 3 जून (आरएनएस)। ज्वाल्पा देवी पंपिंग योजना से कई गांवों के ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि करोड़ो से लागत से बनी यह पेयजल योजना भी ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझा पा रही है। पल्ली मल्ली के निवर्तमान प्रधान जयवीर सिंह रावत ने जल निगम व जल संस्थान को ज्ञापन देकर जल्द ही पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग उठाई है। सोमवार को निवर्तमान प्रधान जयवीर सिंह रावत ने जल निगम व जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 1 सप्ताह से क्षेत्र के पल्ली मल्ली, पल्ली तल्ली, मंजगांव, गहड़, अणेथ, तोली, नानसू, टिमरी, तोलबाड़ी, केवर्स आदि गांवों में पेयजल संकट बना हुआ है। बताया कि जल संस्थान व जल निगम की आपसी खींचतान के चलते ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। बताया कि विभागीय खींचतान के चलते कई गांवों के ग्रामीण इन दिनों पेयजल किल्लत से जूझ रहे है और कईकिलोमीटर दूर स्थित प्राकृतिक जल स्त्रोतों से पेयजल ढोने को मजबूर है। उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों से जल्द ही समस्या का हल निकालने की मांग की है। कहा कि जल्द ही समस्या का हल नहीं होने पर जिलाधिकारी कार्यालय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...