(पौड़ी)पॉलीथिन उन्नमूलन के लिए चलता रहे अभियान
- 04-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी,04 दिसंबर (आरएनएस)। नगर निकायों और विभिन्न क्षेत्रों के एसडीएम के साथ आयोजित बैठक में डीएम ने सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के अफसरो को अपने-अपने क्षेत्रों में कूड़े का बेहतर प्रबंधन करने के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने कहा कि ऐसे सभी स्थान जहां गुलदार का खतरा अधिक है उन इलाकों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए जल्द प्रस्ताव बनाए। डीएम ने नगर निकायों के अफसरो व एसडीएम को निराश्रित पशुधन के संरक्षण करने के लिए गौशाला निर्माण से जुड़े अधूरे कार्यों को तत्काल पूरा करने, पॉलिथीन उन्मूलन का अभियान लगातार जारी रखने के निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार वैभव गुप्ता, एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...