(पौड़ी)पौड़ी परिसर में हुए 9 नामांकन पत्र दाखिल
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी,07 अक्टूबर (आरएनएस)। बीजीआर परिसर पौड़ी में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव के तहत विभिन्न पदों पर 9 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। शनिवार को नामांकन के आखिरी दिन एनएसयूआई व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों ने नामांकन किए। प्रत्याशियों ने ढोल दमाऊं के साथ शक्ति प्रदर्शन कर अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। शनिवार को एनएसयूआई की ओर से अर्जुन गोदियाल ने अध्यक्ष, प्रियांश रावत ने सचिव, रंजीत निषाद ने उपाध्यक्ष, विद्याजी ने कोषाध्यक्ष, हिमानी ने सहसचिव व अमन नयाल ने यूआर पद पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद पर अमन कुमार, अंकित रावत ने उपाध्यक्ष व देव कुमार ने सहसचिव पद पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। रविवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.राजेश डंगवाल ने बताया कि शांतिपूर्वक नामांकन पत्र दाखिल कर लिए गए है। रविवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...