(पौड़ी)बाल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

  • 02-Jun-25 12:00 AM

पौड़ी,02 जून (आरएनएस)। महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा बाल अधिकारों और सुरक्षा को लेकर बच्चों में जागरूकता लाने के लिए राजकीय जूनियर हाईस्कूल, नगर क्षेत्र-11 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल कल्याण समिति सदस्य गंगोत्री नेगी ने बच्चों को बाल संरक्षण कानूनों, आत्म-सुरक्षा के उपायों और साइबर सुरक्षा जैसे मामलों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी। साथ ही उन्होंने पॉक्सो ऐक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य के विषय में बच्चों को समझाया। बताया कि यदि वे किसी प्रकार की हिंसा, शोषण या उत्पीडऩ का सामना करते हैं तो किन माध्यमों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और किसी भी असामान्य स्थिति में तुरंत विश्वसनीय वयस्क से संपर्क करने की सलाह दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment