(पौड़ी)महात्मा गांधी व शास्त्री को जयंती पर किया याद

  • 02-Oct-23 12:00 AM

पौड़ी2 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कमिश्नर कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, जिला न्यायालय परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय में जिला जज आशीष नैथानी ने महात्मा गांधी व पूर्व सीएम लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। डीएम कार्यालय में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर संस्कृति विभाग एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी की छात्राओं द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जिले के सभी कार्यालयों, संस्थानों, तहसीलों, विकासखंडो व स्कूलों में विभागाध्यक्षों व जन-प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का गायन भी किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment