(पौड़ी)महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया

  • 26-Jul-24 12:00 AM

पौड़ी,26 जुलाई (आरएनएस)। राजकीय महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्थापित शौर्य दीवार पर सभी संकायो के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा शहीदों की वीरता को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। वीरों के बलिदान और शौर्य का गान करते नारों वह गीतों से जय घोष किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा.राकेश इष्टवाल ने कहा कि कारगिल विजय भारतीय सेना की शक्ति और बलिदान का स्मरण कराता है। देश के प्रति निस्वार्थ समर्पण करने वाले वीरों को हम नमन करते हैं। राष्ट्र के प्रति सेवा और वीरों के बलिदान तथा साहस के लिए पीढिय़ां सदैव कृतज्ञ रहेंगी। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति की संयोजक डा. ऐश्वर्या राणा, सदस्य डा. दीप्ति ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment