(दुर्ग)भाजपा प्रत्याशी गुलाब वर्मा के जनसमर्थन से कार्यकर्ताओं में उत्साह
- 07-Feb-25 10:14 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
पौड़ी,18 अक्टूबर (आरएनएस)।नेशनल बी बोड, कृषि मंत्रालय के सहयोग से प्रेक्षागृह में दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ हो गया। सेमिनार में मौन पालन व्यवसाय को लेकर किसानों को जानकारी दी। सेमिनार में मौन विशेषज्ञ डा.सुरेंद्र सिंह सैनी ने वैज्ञानिक तरीके से मौन पालन करने की जानकारी दी। उन्होंने विस्तार से शहद उत्पादन बढ़ाने को लेकर जानकारी दी। सेमिनार में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कृषि विभाग के अफसरो ने मौन पालन विकास की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। विनोद कुमार गुसांई ने स्थानीय रूप से मौनपालन को बढ़ावा देने, उत्पादित शहद क्रय करने, शहद प्रसंस्करण व आवश्यक सामग्री प्रदान करने को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर हरीश रमोला, डा.प्रियंका, चमन सिंह आदि शामिल रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies