(पौड़ी)राइंका चौबट्टाखाल को उत्तराखंड बोर्ड में करें शामिल

  • 06-Oct-23 12:00 AM

पौड़ी,06 अक्टूबर (आरएनएस)। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चौबट्टाखाल में खंड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान की अध्यक्षता में विद्यालय अभिभावक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अभिभावकों ने राजकीय इंटर कॉलेज चौबट्टाखाल को सीबीएसई बोर्ड से हटाकर उत्तराखंड बोर्ड में सम्मिलित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। अभिभावकों का कहना है की सीबीएसई का पैटर्न बच्चे नहीं समझ पा रहे हैं। जबकि दोनों ही बोर्ड में पाठ्यक्रम की समानता है। इंटर कालेज को पूर्व की भांति उत्तराखंड बोर्ड में ही सम्मिलित किया जाए। इस अवसर पर विद्यालय अभिभावक संघ अध्यक्ष मधुबाला, एसएमसी अध्यक्ष योगेंद्र रावत शामिल रहे। खंडशिक्षा अधिकारी अमित चौहान ने बताया कि यह प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य गीता लिंगवाल, राजकुमारी देवी, सुनील रतूड़ी, राजेश सुंदरियाल सुनीता देवी, प्रदीप सुंदरियाल आदि शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment