(पौड़ी)राजस्व उपनिरीक्षकों ने कार्यबहिष्कार कर तहसील में दिया धरना
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी 3 जून (आरएनएस)। राजस्व क्षेत्रों के शत प्रतिशत पुलिस कार्यों को दैनिक पुलिस को सौंपने और खतौनियों में अंश निर्धारण कार्यों को लेकर राजस्व उपनिरीक्षकों का दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू हो गया है। दो सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होने से नाराज राजस्व उपनिरीक्षकों ने मंगलवार को पौड़ी तहसील परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ के बैनर तले विभिन्न राजस्व क्षेत्रों के राजस्व उपनिरीक्षकों ने कार्यबहिष्कार कर पौड़ी तहसील में धरना दिया। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षकों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान संघ के पौड़ी तहसील के अध्यक्ष ज्योतिमोहन सिंह ने कहा कि पूर्व में उच्च न्यायालय ने आरएसआई के पुलिस संबंधी संपूर्ण कार्य नियमित पुलिस को सौंपने के आदेश जारी किए थे। लेकिन 31 मई बीत जाने के बाद भी आदेश का पालन नहीं किया गया। साथ ही आरएसआई से बिना संसाधनों के खतौनियों में अंश निर्धारण के कार्य करवाए जाने को कहा गया है। कहा कि अंश निर्धारण के लिए राजस्व उपनिरीक्षकों के पास पर्याप्त संसाधन और व्यवस्थाएं नहीं हैं। ऐसे में उक्त कार्यों के लिए आरएसआई पर कार्यों का अतिरिक्त दबाव है। विजयराम पंत ने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर अभी दो दिवसीय कार्यबहिष्कार किया जा रहा है। जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर संरक्षक गौरव लिंगवाल, नीतू, निर्मला, कविता फरस्वाण, श्वेता, रीना, ज्योति, मनीषा, रोजी, पंकज रावत, कुलदीप सिंह, राजीव कुमार आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...