(पौड़ी)लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

  • 08-Oct-23 12:00 AM

पौड़ी,08 अक्टूबर (आरएनएस)।गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने एकजुट होकर पार्टी को जीत दिलाने पर भी जोर दिया। रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस के पूर्व विधायकों, एआईसीसी, पीपीसी, ब्लाक नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों व अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान मनीष खंडूड़ी ने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। कहा कि अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। कहा कि पार्टी जिस भी प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी उस प्रत्याशी को जिताने के लिए एकजुट होकर कार्य करना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर सुझाव भी लिए। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, नगराध्यक्ष भरत सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, सरिता नेगी, यशोदा नेगी, नवलकिशोर, अनिता रावत, यशोदा नेगी, उपेंद्र, मनोज, राहत हुसैन आदि शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment