(पौड़ी)वासुकी फाउंडेशन ने बांटे स्कूली बच्चों को स्वेटर
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी,17 अक्टूबर (आरएनएस)। जनसेवा को समर्पित वासुकी फाउंडेशन द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज शंकरपुर के जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। फाउंडेशन के चेयरमैन पीएन शर्मा ने बताया कि निकट भविष्य में स्वेटर के साथ ही जूते भी जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए जाएंगे। प्रभारी प्रधानाचार्य डा. हाकिम सिंह ने फाउंडेशन के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर बीएन शर्मा, आरसी शर्मा, डा एसके सिंह, सन्तोषकुमार तिवारी, डा नारायण अग्रवाल, महेश भारती, अखिलेश कुमार ,मनमोदशंकर शर्मा, नरेश सोराड़ी, अनिल कनवाल, अभिनंदन अमोली, एलएम भट्ट, अनिल सुंद्रियाल, मनेशकुमार, अर्जुन रावत आदि शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...