(पौड़ी)संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में आर्दश बीरोंखाल का दबदबा

  • 03-Oct-23 12:00 AM

पौड़ी,03 अक्टूबर (आरएनएस)। बीरोंखाल ब्लाक संकुल स्तरीय प्राथमिक व जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता में आर्दश राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीरोंखाल के छात्रों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में आठ प्राथमिक,तीन जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मंगलवार को राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसई में डुमैला संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रधान रगडीगाड़ सुनील सिहं बिष्ट में दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि लेनी चाहिए। 50 मीटर दौड़ में ध्रुव गुसांई आप्रावि बीरोंखाल प्रथम, लक्की द्वितीय, पुष्पा तृतीय स्थान पर रहें। जूनियर वर्ग सौ मीटर दौड़ में आयुष रिखाड़ प्रथम,रोहन सिसई द्वितीय,वर्षा तृतीय। समूहगान में जूनियर वर्ग सिसई प्रथम,कोलरी द्वितीय,रिखाड़ तृतीय स्थान पर रहें। प्राथमिक वर्ग सुलेख कार्तिक प्रथम रहे। इस अवसर पर डुमैला संकुल प्रभारी डीके सोनी,नरेन्द्र कोली,महीदेव रावत,मेहरवान सिहं,नीलेश रावत,अनीता देवी,सनू सोनी,अनिल कुमार आदि थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment