(पौड़ी)स्तन कैंसर को लेकर करेंगे जागरूक
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पौड़ी में स्तन कैंसर जागरूकता महाअभियान के तहत स्तन कैंसर को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें महिला कर्मियों को स्तन कैंसर के लक्षणों को लेकर सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिन का तरीका बताया गया। गोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पारुल गोयल ने बताया कि स्तन कैंसर के लक्षणों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी महिला को इन लक्षणों में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो उसे तुरंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए। कहा कि महिलाओं को अपने स्तनों की जांच समय-समय पर कराते रहना चाहिए। मोनोपॉज के बाद भी स्तन कैंसर के होने के चांस अधिक रहते हैं, जिसके लिए महिलाओं को माहवारी के 1 सप्ताह या 10 दिन के बाद अपनी जांच अवश्य करनी चाहिए। बताया कि जिले में 31 अक्टूबर तक स्तन कैंसर जागरूकता माह मनाया जाएगा। जिसमें जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य शिविरों में सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिन का तरीका सिखाया जाएगा। साथ ही सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिन हेतु प्रशिक्षण और महिलाओं के स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इस मौके पर एनसीडी कंसल्टेंट स्वेता गुसाईं, सीएचओ मेघा, स्नेहा, शिवांगी आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...