(पौड़ी)स्वरोजगार के लिए 35आवेदनों को मिली स्वीकृति
- 18-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी,18 अक्टूबर (आरएनएस)।वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना व दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में 18 आवेदन व दीन दयाल उपाध्याय होमस्टे योजना में 12 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें वाहन के लिए 14 व गैर वाहन मद में 2 आवेदकों व होमस्टे के लिए 9 आवेदन स्वीकृत किए गए। बुधवार को डीएम सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ अपूर्वा पांडे ने अफसरो को स्वरोजगार के लिए आ रहे आवेदनों की जांच कर उन्हें योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि जिन आवेदकों के दस्तावेज अधूरे रह गए हैं वह समय पर दस्तावेज पूरे करते हुए पर्यटन विभाग को प्रस्तुत करें। जिससे आगे की कार्यवाही समय पर की जा सकेगी। उन्होंने स्वरोजगार इच्छुक लोगों को योजना के तहत अधिक से अधिक स्वरोजगार मुहैया करवाने के लिए अफसरो को निर्देश दिए। कहा कि जिन आवेदकों द्वारा बस संचालन के लिए आवेदन किया है वह बस का संचालन जिस कंपनी के माध्यम से करना चाहते हैं उसके लिए संबंधित कंपनी से अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध करते हुए पर्यटन विभाग को प्रस्तुत करना होगा। बैठक में लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, उद्योग विभाग से राकेश उनियाल, आरआई आनंद वर्द्धन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पर्यटन रमेश प्रसाद सेमवाल आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...