(पौड़ी) ऐराठा से ओडऱ पैदल रास्ते के सुधारिकरणके लिए ढ़ाई लाख स्वीकृत

  • 11-Oct-25 12:00 AM

पौड़ी, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। देवाल विकास खंड के ऐराठा गांव से ओडर तक के क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते के सुधारिकरण के लिए दैविक आपदा से दो लाख पच्चीस हजार स्वीकृत हुए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली नंद किशोर जोशी ने कहा है, कि ऐराठा से ओडर गांव तक साढ़े तीन किमी क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग की मरम्मत पुर्निनर्माण हेतु आंगणन आपदा प्रबधन कार्यालय को मिला था। इस मार्ग की मरम्मत एसडीआरएफ के मानकों के अनुसार दो लाख पच्चीस हजार स्वीकृत किया गया हैं। वन विभाग के अधिन उक्त पैदल मार्ग पिछले दो माह से क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय ग्रामीण बुर्जुग बीमार व्यतियों एव गृभवती महिलाओं को आवागमन में कठिनाई हो रही थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment