(पौड़ी) गुलदार प्रभावित गांवों में पिंजरे लगाएं वन विभाग : महाराज

  • 11-Oct-25 12:00 AM

पौड़ी, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल के विधायक सतपाल महाराज ने पोखड़ा ब्लाक में सक्रिय गुलदार को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में महाराज ने डीएम पौड़ी और वन विभाग के अफसरों से बात की है। यहां जारी बयान में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पोखड़ा ब्लाक के डयूला, देवकुंडई व आस-पास के इलाकों के साथ ही ऐकेश्वर ब्लॉक के गांवों में भी गुलदार की दहशत बनी हुई है। महाराज ने कहा कि कहा कि डीएम और वन विभाग के अफसरों से इस संबंध में बात की गई है। इस दौरान बताया गया कि विभाग ने प्रभावित गांवों में गश्त बढ़ा दी है और गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाये जा रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment