(प्रतापगढञ)शिक्षक की मां के आकस्मिक निधन पर सांसद प्रमोद व विधायक मोना ने जताया शोक
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रतापगढ़ 12 अक्टूबर (आरएनएस)। लालगंज कोतवाली के अमावां निवासी शिक्षक श्रीधर तिवारी व समाजसेवी मुरलीधर तिवारी की बयासी वर्षीया माँ बल्लू देवी का गुरूवार को दोपहर बीमारी के चलते असमय निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी मिलने पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना ने शोक जताया है। निधन की जानकारी पर शिक्षकों व क्षेत्रीयवासियों ने घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. अमिताभ शुक्ल, पूर्व प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, पप्पू तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, धीरेन्द्र पाण्डेय, धर्मेन्द्र शुक्ल, आशुतोष तिवारी, ब्लाक प्रमुख अमित सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, बृजेश द्विवेदी, हृदय नारायण मिश्र आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...