(प्रतापगढ़)अंतरिम सूची का हुआ प्रकाशन, छंटनी को लेकर गहमागहमी का माहौल

  • 16-Apr-25 12:00 AM

लालगंज, प्रतापगढ़ 16 अप्रैल (आरएनएस )। तहसील में संयुक्त अधिवक्ता संघ के आम चुनाव को लेकर बुधवार को मतदाताओ की अंतरिम सूची का प्रकाशन किया गया। सूची के प्रकाशित होते ही मतदाता सूची से कटे नामों को लेकर गहमागहमी का माहौल बन गया। चुनाव समिति की बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंतरिम सूची को लेकर मंथन हुआ। बैठक का संचालन महामंत्री विकास मिश्र ने किया। समिति के प्रवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अंतरिम सूची के प्रकाशन में पुरानी मतदाता सूची के पांच सौ तिरसठ मतदाताओ मे से पचहत्तर की छंटनी की गयी है। वहीं नए सदस्यता के पंचान्नवे आवेदनों मे चौतीस आवेदन निरस्त किये गये है। नए आवेदनो मे इक्सठ अधिवक्ताओं को संघ की सदस्यता प्रदान की गयी है। इधर सूची के प्रकाशित होते ही सदस्यता से वंचित लोगों ने चुनाव समिति के निर्णय को लेकर भारी असंतोष भी जताया। समिति के महामंत्री विकास मिश्र के मुताबिक सत्रह अप्रैल तक सदस्यता अभियान पर आपत्ति दाखिल की जा सकेगी। उन्नींस अपै्रल को अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, अजय शुक्ल गुडडू, कमलेश तिवारी, संजय सिंह, प्रमोद सिंह, घनश्याम सरोज, करूणाशंकर मिश्र, इरफान, मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment