(प्रतापगढ़)अधिवक्ताओं के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा को लेकर आंदोलन होगा मुखर-लोकेश सिंह
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर पूर्व महामंत्री के नेतृत्व में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शनप्रयागराज 8 अक्टूबर (आरएनएस )। अधिवक्ताओं के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा तथा उत्पीडऩ को रोकने को लेकर यहां वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री लोकेश सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कचहरी गेट पर जमा होकर नारेबाजी की। पूर्व महामंत्री लोकेश सिंह ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर तरफ से अधिवक्ताओं के लोकतांत्रिक और मौलिक अधिकारों पर चोट पहुंचायी जा रही है। उन्होनें प्रतापगढ़ की लालगंज तहसील में संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह की पुलिस गिरफ्तारी में मनमानी को भी उत्पीडऩ की पराकाष्ठा कहा। उन्होनें सरकार से कहा कि वह अधिवक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द यूपी में एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट के मसौदे को कानूनी रूप प्रदान करे। उन्होनें यह भी कहा कि मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश भर में गठित अधिवक्ता संघर्ष समिति मण्डल मुख्यालयों पर सम्मेलन तथा प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर अरविन्द त्रिपाठी, वरूण शुक्ल, अखिलेशमणि त्रिपाठी, वीरेन्द्रमणि तिवारी, अनिल त्रिपाठी महेश, विपिन शुक्ल, संतोष पाण्डेय, आनन्द त्रिपाठी, अरविन्द त्रिपाठी आदि अधिवक्ता रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...