(प्रतापगढ़)अलीगढ़ के साबिर पहलवान के नाम रहा स्वर्गीय शशिधर मिश्र स्मारक अन्र्तराज्यीय दंगल में विजेता खिताब
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
महिला कुश्ती में बनारस की रागिनी को मिला विजेता का चैम्पियनशिपफोटो-01, 02 वीरबल में दंगल में कुश्ती का दांव दिखलाते नामीगिरामी पहलवान03 दंगल प्रतियोगिता में स्व. शशिधर मिश्र को पुष्पांजलि अर्पित करते अतिथिलालगंज, प्रतापगढ़ 21 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्र के ढिग़वस वीरबल में स्वर्गीय शशिधर मिश्र स्मारक अन्र्तराज्यीय विराट दंगल प्रतियोगिता में अलीगढ़ के साबिर पहलवान ने विजेता फाइनलशिप अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। वहीं महिला कुश्ती में बनारस की रागिनी पहलवान ने चैम्पियनशिप का खिताब जीता। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी कुंदन सिंह तथा आयोजक शशिभूषण मिश्र रज्जन एवं शिवभूषण मिश्र सज्जन ने अतिथियों के साथ स्व. शशिधर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा जिपंस दिलीप पाण्डेय विशिष्ट अतिथि रहे। हजारों दर्शकों के रोमांचपूर्ण माहौल में नामीगिरामी पहलवानों ने कुश्ती के करतब दिखलाये तो दर्शक अचंभित हो उठे। रेफरी की भूमिका में लालजी तिवारी व प्रदीप द्विवेदी तथा उदघोषक आद्याशरण शुक्ल व रामेश्वर प्रसाद शुक्ल के निर्देशन में प्रतियोगिता में हरियाणा, हरिद्वार, ग्वालियर, बक्सर, नेपाल, दिल्ली समेत यूपी के वाराणसी, अयोध्या, जौनपुर, अमेठी, प्रयागराज, गोरखपुर, फतेहपुर जिलों के अलावा प्रतापगढ़ के पहलवानों ने भी कुश्ती का अदभुत शौर्य दिखलाया। प्रमुख कुश्तियों में अयोध्या के पागल बाबा ने हरियाणा के टाइगर पहलवान को चित्त किया। हरिद्वार के राजा कुरैशी ने ग्वालियर के कालीघटा तथा नेपाल के बादल थापा ने बक्सर के आशीष व हरियाणा के आलोक मिश्र ने यूपी के जितेन्द्र को जबरदस्त पटखनी दी। प्रयागराज के सुमित ने फतेहपुर के शिवप्रसाद, अयोध्या के बजरंगी बाबा ने गोरखपुर के भीम सिंह, हरिद्वार के राजा कुरैशी, ग्वालियर के शैतान सिंह, जौनपुर के राजू ने गोरखपुर के सुनील तथा अयोध्या के सुरेश सुदामा ने राजस्थान के गुर्जर सिंह को दंगल में चारों खाने चित्त कर दिये। जौनपुर के जावेद ने प्रतापगढ़ के सैफ तथा प्रतापगढ़ शहबाज ने अमेठी के रशीद तथा बनारस के पारस पहलवान ने प्रयागराज के तैमूर पहलवान को शिकस्त दी। लालगंज के कृष्ण ने उपाध्यायपुर के आसिफ को कुश्ती में हार का कड़वा स्वाद चखाया। दंगल प्रतियोगिता में भारी भीड़ के मददे नजर लालगंज कोतवाली पुलिस भी भारी फोर्स के साथ मशक्कत करती दिखी। प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि कुंदन सिंह व ग्राम प्रधान एवं आयोजक रज्जन मिश्र ने विजयी पहलवानों को समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक बेलौरा, विश्वभवन शुक्ल, डॉ. शक्ति कुमार पाण्डेय, हौसला प्रसाद ओझा, ओमानंद द्विवेदी, विकास मिश्र, राजेश पाण्डेय ने कुश्ती को भारतीय खेल का प्राचीनतम गौरव ठहराया। इस मौके पर ललित मिश्र, प्रदीप पाण्डेय, हरीश मिश्र, अमरदीप, संदीप मिश्र, भूपेन्द्र पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, कमलेश द्विवेदी, लक्ष्मीकांत, संतोष बाबा, प्रधान गब्बर सिंह, पप्पू दुबे, पण्डित दुबे, राजू यादव, शासकीय अधिवक्ता हरिशंकर द्विवेदी, इंद्रनारायण, रजनीकांत, पूर्णन्दु तिवारी, नीलेश मिश्र, संजय पाण्डेय फौजी आदि रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...