(प्रतापगढ़)अवसर तथा अधिकार के प्रति समानता के जरिए पूर्ण न्याय का सभी को अधिकार-अपर जिला जज

  • 21-Oct-24 12:00 AM

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मौलवी फरजन्द अली लॉ कालेज में हुई साक्षरता संगोष्ठीफोटो-06 संगोष्ठी को संबोधित करते अपर जिला जज सुमित पवारलालगंज, प्रतापगढ़ 21 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सोमवार को अझारा स्थित मौलवी फरजन्द अली लॉ कालेज में विधिक साक्षरता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला जज सुमित पवार व अपर सिविल जज आरूच ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बतौर मुख्य अतिथि अपर जिला जज सुमित पवार ने कहा कि न्याय व्यवस्था का आदर्श सबको समान रूप से न्याय उपलब्ध कराना है। उन्होनें कहा कि सम्पूर्ण न्याय में देश के सभी नागरिकों को अवसर तथा अधिकार के प्रति संविधान में संरक्षण प्रदान किया गया है। उन्होनें नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ तथा न्यायिक पैरवी के लिए भी न्यायिक तंत्र सुदृढ़ अवसर प्रदान किया करता है। विशिष्ट अतिथि अपर सिविल जज आरूच ने कहा कि संविधान में नागरिकों के मौलिक अधिकार के जरिए सबको बराबरी का संवैधानिक दर्जा मिला हुआ है। उन्होनें कहा कि देश को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आखिरी पंक्ति को अवसर तथा न्याय की पूर्णता मिलनी चाहिए। संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने सशक्तीकरण के क्षेत्र में अवसर की समानता में विशिष्टता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉ कालेज के निदेशक प्रकाशचंद्र मिश्र व संचालन पीएलवी निरंजन प्रकाश तिवारी ने किया। कालेज के प्राचार्य डॉ. एसपी विश्वकर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। पैनल लायलर आलोक शुक्ला ने आभार जताया। इस मौके पर डीपी तिवारी, भूपेन्द्र सिंह, डॉ. एलके तिवारी, पूर्व जिपंस दीपक मिश्र आदि रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment