(प्रतापगढ़)आज लालगंज आयेंगे पुरी पीठाधीश्वर, जोरों पर तैयारियां
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुटा पुलिस प्रशासनलालगंज, प्रतापगढ़ 21 अक्टूबर (आरएनएस)। हिन्दू राष्ट्रोत्कर्ष संगोष्ठी में पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महराज तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार की शाम चार बजे लालगंज आयेंगे। शंकराचार्य जी के आगमन को लेकर सोमवार को यहां नगरवासियों में खासा उत्साह का माहौल बना दिखा। वहीं जेड श्रेणी सुरक्षा प्राप्त पुरी पीठाधीश्वर के आगमन में सुरक्षा के बाबत पुलिस प्रशासन भी मशक्कत करता दिखा। जगदगुरू शंकराचार्य नगर स्थित प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा के आवास पर रूकेंगे। शंकराचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज लालगंज में बुधवार तेईस अक्टूबर व गुरूवार चौबीस अक्टूबर को प्रात: साढ़े दस बजे से मध्यान्ह बारह बजे तक राष्ट्र एवं धर्म से सम्बद्ध प्रश्नोत्तर एवं दीक्षा प्रदान करेंगे। वहीं शंकराचार्य जी अपरान्ह तीन बजे से सायं पांच बजे तक धर्म संगोष्ठी में हिन्दू राष्ट्रोत्कर्ष पर प्रवचन करेंगे। शंकराचार्य की सुरक्षा के बाबत सोमवार को पुलिस फोर्स के साथ कोतवाल नीरज यादव मशक्कत करते दिखे। सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि जगदगुरू पुरी पीठाधीश्वर की सुरक्षा के बाबत पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। उप निरीक्षकों की टीम के साथ साठ-सत्तर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही एक प्लांटून पीएसी तथा यातायातकर्मी व फायर टेण्डर की मुस्तैदी भी बनी रहेगी। इधर शंकराचार्य जी के आगमन को लेकर नगर में आध्यात्मिक गौरव लोगों के बीच उत्साहजनक चर्चा लिये हुए है। आयोजन समिति ने बताया कि शंकराचार्य जी के स्वागत को लेकर जनपद मुख्यालय से लालगंज तक में सात जगहों पर विशेष स्वागत की तैयारी की गयी है। आयोजन समिति के डॉ. शिवशंकर तिवारी, इं. पूर्णांशु ओझा, आचार्य रामअवधेश मिश्र, आचार्य उमाशंकर मिश्र, प्रदोष नारायण सिंह, उमेशपाल मिश्र, केशवराम ओझा आदि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में जुटे दिखे।
Related Articles
Comments
- No Comments...