(प्रतापगढ़)एंटीरोमियों टीम ने छात्राओं को दिये आत्मरक्षा के टिप्स
- 09-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज, प्रतापगढ़ 9 अक्टूबर (आरएनएस)। एंटीरोमियों टीम ने विद्यालय पहुंचकर छात्राओं को खुद की सुरक्षा को लेकर टिप्स दिये। लीलापुर थानान्तर्गत पारसनाथ शुक्ल इण्टर कालेज पूरे नेवाजी में बुधवार को एंटीरोमियों टीम प्रभारी ज्योती सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को महिला सशक्तीकरण पर जानकारी साझा किया और छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु विभिन्न प्रकार के टिप्स दिये। पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया। छात्राओं से कहा कि किसी भी समस्या के सामने आने पर तत्काल इस नंबर पर फोन करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य मृत्युंजय शुक्ल ने पुलिस टीम के प्रति आभार जताया।
Related Articles
Comments
- No Comments...