(प्रतापगढ़)एक ही रात दो विद्यालयों में चोरी से हडकम्प

  • 09-Oct-24 12:00 AM

लालगंज, प्रतापगढ़ 9 अक्टूबर (आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र में एक ही रात दो विद्यालयों मे चोरी की घटना से बुधवार को हडकंप मच गया। अमावां स्थित जनता शिक्षा समिति तथा मंा अम्बिका पब्लिक स्कूल में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना अंजाम दिया। चोरों ने जनता शिक्षा समिति में लगे पांच सीसी कैमरे समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये। प्रबन्धक धीरेन्द्र पाण्डेय ने घटना के बाबत पुलिस को तहरीर दी है। वहीं मां अम्बिका पब्लिक स्कूल में स्टेबलाइजर समेत सामान उठा ले गये। प्रबधंक दीपेन्द्र सिंह ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। चोरी की इन घटनाओं मे बदमाशों ने वारदात के पहले विद्यालयों की बिजली काट दी। बुधवार की सुबह स्कूलों मे चोरी की घटना को लेकर हडकंप मच गया। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर छानबीन की। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव का कहना है कि जांच कर घटना का खुलासा किया जाएगा। इधर ही एक ही रात में दो विद्यालयो मे चोरी की वारदात से अमावां क्षेत्र में हडकंप का माहौल दिखा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment