(प्रतापगढ़)कन्या पग पूजन में दिखी भारतीय संस्कृति की छलक
- 21-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सरस्वती शिशु मंदिर अजीत नगर में भारत विकास परिषद् ने कराया आयोजनप्रतापगढ़ ,21 अक्टूबर (आरएनएस)। मानो तो मैं गंगा मां हूं, न मानो तो बहता पानी...। यानि अगर मन में सच्ची श्रद्धा और आस्था है तो ईश्वर के स्वरूप का दर्शन कहीं भी हो सकता है। शनिवार को अजीत नगर सरस्वती शिशु मंदिर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। स्कूल में नवरात्र पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में देवी के नौ रूपों को धरे नन्हीं कन्याओं के स्वरूप का दर्शन पूजन करने को हर कोई आतुर दिखा। मौका था भारत विकास परिषद् विशाल के तत्वाधान में आयोजित कन्या पग पूजन कार्यक्रम का। जिसमें सनातन परंपरा और भारतीय संस्कृति की छलक देखने को मिली। अध्यक्ष गिरजा शंकर मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की। संरक्षक उदयभानु सिंह, सचिव अश्विनी केसरवानी ने कहा भारतीय परंपराओं को जीवित रखने के साथ साथ बच्चों को संस्कारित करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद् कार्यक्रम आयोजित करता हैं। महिला संयोजिका कविता केसरवानी, पूनम केसरवानी, डॉली केसरवानी, रीना, अंकिता, श्रद्धा, प्रीति और स्कूल के सभी स्टाफ ने कन्या पग पूजन किया। जिसमें कन्याओं का टीका किया, आरती उतारी, चुनरी पहनाई,भोग लगाया और उपहार दिया। कार्यक्रम में गोविन्द खण्डेलवाल, रतन जैन, नारायण खण्डेलवाल, आनंद केसरवानी, मनीष आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक और भाविप के सदस्य संजीव आहूजा ने आभार प्रकट किया। संचालन प्रधानाचार्य गजराम मौर्य ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...