(प्रतापगढ़)कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी व सरदार पटेल को किया नमन
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रतापगढ़ 31 अक्टूबर (आरएनएस)। लालगंज नगर पंचायत के चौक स्थित पार्क में कॉग्रेसियों ने पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी के बलिदान दिवस व लोैहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गाँधी की प्रतिमा तथा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। कांग्रेस विधान मंण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि देश की अक्षुण्य एकता व अखंण्डता के लिए इंदिरा गाँधी का सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्होने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र को एकजुट बनाने में महन योगदान दिया। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने वर्चुवल संबोधन में कहा कि इंदिरा गाँधी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने सरदार पटेल के अदम्य साहस का बखान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर छोटे लाल सरोज, ईबार्दुरहमान, दिनेश सिंह, सौरभ, दारा सिंह, संजय सिंह, अनुराग पाण्डेय, जमील खान, आईपी मिश्र, राजकुमार मिश्र, बेलाल रहमानी, राकेश तिवारी गुड्डू, सुनील सिंह मोनू, मंसूर, मसरुर, पप्पू जायसवाल, एस के शर्मा, आकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...