(प्रतापगढ़)कार्यवाही न होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  • 11-Oct-23 12:00 AM

प्रतापगढ़ 11 अक्टूबर (आरएनएस)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ की स्वच्छता व्यवस्था और मरीजों के साथ लापरवाही की शिकायत करने के लगभग एक सप्ताह बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही न होने से नाराज लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह पूर्व अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के प्रदेश प्रभारी प्रवीण मिश्र की अगुवाई में सामुदायिक केंद्र के अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अस्पताल में साफ सफाई और मरीजों के साथ लापरवाही की शिकायत की गई थी। लेकिन लगभग एक सप्ताह का समय बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही न होने से नाराज लोगों ने मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की है। इस मौके पर प्रवीण मिश्र विनोद चतुर्वेदी,विमल सिंह बलेश्वर पांडेय संगमलाल विश्वकर्मा सूरज तिवारी मुन्ना व अन्य लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment