(प्रतापगढ़)कार की टक्कर से पत्नी के बाद पति की भी हुई मौत, कोहराम
- 16-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज, प्रतापगढ़ 16 अप्रैल (आरएनएस )। कार की टक्कर से घायल बाइक सवार दम्पती में पत्नी की मौत के कुछ घंटे बाद ही पति की भी सांस थम गयी। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। शांति सुरक्षा को लेकर मृतक के गांव में एहतियातन पुलिस बल की मौजूदगी बनी हुई है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के देउम पश्चिम गांव निवासी पचपन वर्षीय कमलेश रजक मंगलवार की शाम करीब चार बजे बाइक से अपनी पत्नी शिवपती 52 को लेकर खरीददारी करने सांगीपुर बाजार जा रहा था। सांगीपुर बाजार स्थित एक नर्सिंग होम के पास अचानक पीछे से आ रही अज्ञात कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दम्पती गंभीर रूप से घायल हो गये। सांगीपुर सीएचसी में चिकित्सकों ने शिवपती को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल कमलेश रजक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने उसे स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रयागराज ले जाते समय रात करीब साढ़े दस बजे रास्ते में कमलेश की भी मौत हो गयी। दम्पती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी कार चालक को कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। मृतक के बेटे मुकेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।इनसेटमातम में बदला वैवाहिक खुशीलालगंज, प्रतापगढ़। मृतक कमलेश व उसकी पत्नी शिवपती अपने छोटे बेटे मंगेश के विवाह को लेकर काफी खुश थे। परिवार में खुशी का माहौल था। आगामी बीस अप्रैल को मंगेश की तिलक तथा उन्तीस अप्रैल को विवाह होना है। लेकिन इससे पहले ही काल ने उसके माता-पिता को सदासर्वदा के लिए दूर कर दिया। अचानक दोनों की मौत से घर में कोहराम मचा है। वैवाहिक खुशी की जगह घर में मातम पसरा है। परिवार के साथ ही गांव में भी गम का माहौल बना हुआ है।
Related Articles
Comments
- No Comments...