(प्रतापगढ़)कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी कर वैनामा कराने वाले तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रतापगढ़ 31 अक्टूबर (आरएनएस)। न्यायालय के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाली के पूरे बहादुर निवासी रामलखन यादव के पुत्र शिव कुमार यादव ने न्यायालय में वाद दाखिल किया था। रायपुर तियांई के अर्जुन जायसवाल पुत्र राधेश्याम, राजेन्द्र यादव पुत्र कृपाशंकर व पूरे बहादुर गांव के जटाशंकर यादव के पुत्र ननकुल्ला यादव के खिलाफ कागजात में कूटरचना कर उसकी भूमि का अपने नाम बैनामा कराने का आरोप लगाया था। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीडि़त का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी आरोपियों के दबाव में पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया। वाद की सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को आरोपी अर्जुन जायसवाल समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाल अवन दीक्षित ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर मामले की जांच करायी जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...