(प्रतापगढ़)ख्वाजा मेरा राजा , है हिंद का सुल्तान ... गुलफाम रजा हस्सानी

  • 12-Oct-23 12:00 AM

शीतलागंज इदिलपुर में आयोजित हुआ जश्ने ईद मिलादुन्नबीप्रतापगढ़ 12 अक्टूबर (आरएनएस)। दहेज लेना सामाजिक बुराई है हम सबको इसके खिलाफ आगे आना होगा आज समाज को पीछे जाने के लिए दहेज भी इसका एक कारण बन रहा है यह बातें बरेली से आए फुरकान रजा मंजरी ने शीतलागंज इदिलपुर में बुधवार की देर रात जश्ने ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस में कही। गुलफाम रजा हस्सानी ने नवी कांफ्रेंस में नात पढ़ते हुए जब कहा ख्वाजा मेरा राजा है। हिंद का सुल्तान को जब पढ़ा तो उपस्थित लोगों ने पूरे जोश के साथ उत्साहवर्धन किया। यहां आए आलिम और सायर ने आगे बताया कि हर व्यक्ति को अपने घर के बुजुर्गों वह समाज के बुजुर्गों की देखभाल करने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में अजहर प्रतापगढ़ी हैदर प्रतापगढ़ी संयोजक गुलजार अहमद अध्यक्ष टन्ने बबलू अफजल अब्दुल जलील, शहीद कल्लू समीम खलील नसीम सहित लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment