(प्रतापगढ़)गैस सिलेण्डर में हुए रिसाव से लगी आग, एक की मौत, बच्चों समेत झुलसों की हालत गंभीर
- 16-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
एसडीएम व सीएफओ ने लिया जायजा, उपचार के प्रबन्धों के साथ मदद में जुटे राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारीफोटो-01 उदयपुर के भंवरी सराय गांव में आग लगने की घटना के बाद जुटी भीड़02 घटना का जायजा लेते एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा03, 04 धमाके में पीडि़त परिवार के घर दीवार गिरने से हुई क्षति व बिखरे सामानलालगंज, प्रतापगढ़ 16 अप्रैल (आरएनएस )। उदयपुर थाना क्षेत्र के भंवरी सराय गांव में मंगलवार की देर रात गैस सिलेण्डर से हुए रिसाव को लेकर इस कदर धमाका हुआ कि घर की दो तरफ की दीवार धरासायी हो गयी। जिसमें एक ही घर में रह रहे दो परिवार के आठ सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये। धमाके में गंभीर रूप से घायल अशोक की इलाज के दौरान एसआरएन में मौत हो गयी। वहीं गंभीर हालत में सभी झुलसे लोगों का स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज में इलाज चल रहा है। जहां मृतक अशोक के दोनों पुत्रों सनी व रवि की हालत ज्यादा गंभीर होने के साथ अन्य की भी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। इधर घटना को लेकर बुधवार सुबह एसडीएम व सीएफओ ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और यथासम्भव शासकीय सहायता का आश्वासन दिया। वहीं जानकारी मिलने पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने मेडिकल कालेज प्रशासन से वार्ता कर सभी झुलसे लोगों के समुचित उपचार कराए जाने का आग्रह किया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की पुत्री डॉ. विजयश्री सोना ने मेडिकल कालेज पहुंचकर झुलसे लोगों के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं का प्रबन्ध कराया। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी की ओर से प्रभावितो को तात्कालिक आर्थिक सहायता भी सौंपी। उदयपुर थाना क्षेत्र के भंवरी सराय गांव निवासी अशोक कुमार सरोज तथा उनके छोटे भाई विजय कुमार सरोज परिवार के साथ एक ही मकान के दो हिस्से में रहते हैं। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग सो रहे थे। अशोक के कमरे में गैस सिलेण्डर भी रखा था। करीब रात दो बजे अशोक की नींद खुली तो गैस की बदबू होने से उन्होनें लाइट आन किया। बताया जाता है कि बल्ब के जलते ही वह फूट गया और पूरे घर में धमाका हो गया। धमाके के चलते अशोक के घर की दो तरफ की दीवार धरासायी हो गयी। चीखते चिल्लाते अशोक ने परिवार के सदस्यों को उठाया तब घर के लोग बाहर भागे। वहीं अशोक के भाई विजय की पत्नी गीता व बेटी प्रिया व रियांशी भी धमाके की चपेट में आ गये। चीखपुकार सुनकर गांव के लोग भी जुट गये। धमाके की चपेट में आने से 40 वर्षीय अशोक कुमार व उनकी पत्नी रेनू 38 तथा बेटे सनी 15, रवि 12 व किशन 08 के साथ ही विजय की पत्नी गीता 30 तथा पुत्रियां प्रिया 10 व रियांशी 06 झुलस गये। ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सांगीपुर सीएचसी भेजवाया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने यहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने सभी घायलों को स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां सभी घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना को लेकर एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा व सीएफओ राजू उपाध्याय मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अफसरो ने पीडित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
Related Articles
Comments
- No Comments...