(प्रतापगढ़)जमीनी विवाद में मां व दो बेटियों को दबंगों ने तमंचे की बट से पीटकर किया मरणासन्न, केस दर्ज
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रतापगढ़ 16 अक्टूबर (आरएनएस)। जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने घर के सामने बैठी महिला व उसकी दो बेटियों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने तीनों को तमंचे की बट व लाठी डंडो से मारपीट कर अधमरा कर दिया। शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। लालगंज कोतवाली के चकवा कौशिल्यापुर के रहने वाले रामविलास कोरी की पत्नी कुसुमा देवी कोरी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि जमीनी विवाद के चलते दबंग किस्म के टोडरपुर निवासी अनंतराम पटेल, दरिहट के फूलचंद्र पटेल व मधुकरपुर के हरीलाल पटेल ने तमंचा व लाठी डण्डा लेकर घर पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर कुसुमा देवी की जमकर पिटाई कर दी। बीचबचाव करने पहुुंची बेटी कल्पना व अलका देवी को भी सरहंगों ने तमंचे के बट व डण्डो से मारपीट कर अधमरा कर दिया। आरोपियो ने पुत्रियों के साथ बदसलूकी करते हुए कपड़े भी फाड़ दिये। ग्रामीण बीचबचाव करने पहुंचे तो हमलावर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए चले गये। पीडि़ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीडऩ, छेडछाड, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। कोतवाल अवन दीक्षित ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...