(प्रतापगढ़)दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन योजना के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

  • 16-Apr-25 12:00 AM

प्रतापगढ़ 16 अप्रैल (आरएनएस ) जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा ने जानकारी दी है कि दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत योग्य दंपतियों को आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना के तहत दिव्यांग युवक को 15 हजार, दिव्यांग युवती को 20 हजार और यदि दोनों दिव्यांग हों तो 35 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए दंपती को संयुक्त फोटो, शादी का कार्ड, आय एवं जाति प्रमाणपत्र, जन्मतिथि प्रमाणपत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, संयुक्त बैंक खाता विवरण और आधार कार्ड की छायाप्रति जैसे दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट कॉपी और सभी आवश्यक दस्तावेजों की हार्डकॉपी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करनी होगी।योजना के लिए वही दंपती पात्र होंगे जिनकी आयु सीमा निर्धारित मानकों के अनुरूप हो, दोनों आयकर दाता न हों और विवाह गत या वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment