(प्रतापगढ़)दीपोत्सव पर नौनिहालों ने मनोहारी कार्यक्रमों से मोहा मन, एसडीएम ने दी जागरूकता
- 29-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
05 एसडीएम को सम्मानित करते विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षिकाएंलालगंज, प्रतापगढ़ 29 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर स्थित चिल्डेऊन पैराडाइज स्कूल में मंगलवार को दीपोत्सव के पर्व पर रंगारंग आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम लालगंज नैंनसी सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में नौनिहालों ने रामलीला का मनोहारी मंचन किया। कलाकारों ने रावण वध, कुम्भकरण वध तथा भगवान श्रीराम की आरती की प्रस्तुति देकर बडी संख्या में मौजूद अभिवावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। छात्राओं ने फूलों की होली तथा मां काली की वंदना पर आधारित भाव नृत्य, शंकर पार्वती आराधना तथा एकता गीतों से दीपोत्सव को प्रकाशवान बनाया। मुख्य अतिथि एसडीएम नैंनसी सिंह ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत के लिए हमें आगे बढऩे की दीप महोत्सव से प्रेरणा मिला करती है। उन्होनें कहा कि सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और पठन पाठन के प्रति लगन जरूरी है। एसडीएम ने नौनिहालों को पठन पाठन के प्रति संवाद के जरिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रधानाचार्य आदर्श मिश्र ने एसडीएम नैंनसी सिंह को विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन उप प्रधानाचार्य भरत ओझा ने किया। कार्यक्रम में संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर जनक शुक्ला, अनूप पाण्डेय, राजेन्द्र मिश्र, संजीव पाण्डेय, अनूप मिश्र, प्रतिभा दुबे, सरिता पाण्डेय, ज्योती शुक्ला, प्रियंका शुक्ला, मुकुन्द मिश्र आदि रहे। इसी क्रम में सगरा सुन्दरपुर में भी चिल्डेऊन पैराडाइज स्कूल में दीपोत्सव पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समारोह को चार चांद लगाया। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य विकास मिश्र ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...